Sections

Newsletter
Email:
Poll: Like Our New Look?
Do you like our new look & feel?

बुलियन स्टिच (Bullion Stitch)

Font size: Decrease font Enlarge font

यह गाँठ टाँके की एक किस्म है। यह हाथ की कढ़ाई का टाँका है। इस कढ़ाई से छोटे-छोटे फूल-पत्तियाँ बनाई जाती हैं। यह टाँका बूर टाँके की भान्ति बनता है। अन्तर इतना है कि बूर टाँके में एक या दो बळ ​दिये जाते हैं जबकि बुलियन में सूई को भर ​दिया जाता है।

आवश्यक सामग्री: सूई, धागा, कपड़ा, फ्रेम व छोटी कैंची।

बनाने की विधि: इसको बनाते समय सूई को कपड़े में से निकालकर ऊपर धागा रखकर फिर सूई को नीचे ले जाकर सूई के आगे धागे के बळ देकर सूई को बळों से पूरा भरकर जिस आकार में फूल या पत्ति बनानी हो उसी ​दिशा में टाँका लिया जाता है। पत्ति को सही आकार देने के लिए एक या दो टाँके लिये जाते हैं। इससे रूमाल, बच्चों के वस्त्र तथा साड़ीयाँ बनाई जाती हैं।

ध्यान रखने योग्य बातें:

(1) इसको बनाते समय ध्यान रखें कि सूई को बळों से पूरा भर कर आराम से खींचें ताकि गाँठ न पड़ने पाए।

(2) पत्तियों व डण्डियों के आधार सही आएं।

(3) बुलियन टाँका पत्तियों व फूल के आधार पर बनाना चाहिए।

सरोज बाला, ग्लोबल सीटी, कुरूक्षेत्र (हरियाणा)

<हाथ कढ़ाई में बेसिक टाँके (Basic Stitches in Hand Embroidery)

Tags
No tags for this article
Rate this article
5.00