Home | पशु पालन | यातायात पर नियन्त्रण

Sections

Newsletter
Email:
Poll: Like Our New Look?
Do you like our new look & feel?

यातायात पर नियन्त्रण

Font size: Decrease font Enlarge font

डेरी फार्म पर जैविक सुरक्षापशुओं में रोग नियन्त्रण के उपाय

डेरी स्थल का चुनावपशु समूहों के लिए अलग-अलग आवासीय प्रबन्धनसाफ-सफाई व कीटाणुशोधनरोगी पशु(ओं) को स्वस्थ पशुओं से अलग रखनासंगरोधअपने ही पशुओं को रखनापशुओं की खरीद के स्रोत का पता लगाना व प्रयोगशाला परीक्षणों की सहायता लेनानये पशु खरीदते समयटीकाकरणपरजीवी नियन्त्रणतनाव से बचानाआहार प्रबन्धनमृत पशुओं का निष्तांतरणवन्यजीव जैव सुरक्षालोगों व पालतू पशुओं का नियन्त्रणयातायात पर नियन्त्रण; आहार व आहार के उपकरणउपकरणों की साफ-सफाईगर्भाधान

-------------------------------------------

 वाहनों के टायर व उनके नीचे लगी दूषित सामग्री फार्म पर फैलाते हैं। वाहनों के द्वारा संदूषण को रोकने के लिए निम्न उपाय किये जाने चाहिए:

  • दुग्ध वाहन के लिए अलग से रास्ता होना चाहिए।
  • फीड के रास्ते साफ होने चाहिए।
  • पशुओं के लिए से रास्ता होना चाहिए व पशु दुग्ध वाहन के रास्ते में नही आने चाहिए।
  • पड़ोसियों के साथ खाद के उपकरण न बदलें।
  • पड़ोसी से लिए गये उपकरणों को साफ व जीवाणुरहित करना चाहिए।

आमतौर फार्म पर फीड या फीड का एरीया गोबर/खाद में उपयोग होने वाले उपकरणों से दूषित होती है। इस प्रकार के जोखिम को करने के लिए

  • खाद में उपयोग होने वाले उपकरणों को फीड में उपयोग न करें।
  • फीड व खाद के क्षे़त्र को चिन्हित करना चाहिए।
  • पशुशाला इस प्रकार से तैयार की होनी चाहिए कि पशु खुरलियों को पार न कर सकें।

<< डेरी फार्म पर जैविक सुरक्षा

Tags
No tags for this article
Rate this article
0