Sections

Newsletter
Email:
Poll: Like Our New Look?
Do you like our new look & feel?

स्मृतिसागर रस

Font size: Decrease font Enlarge font

गुण व उपयोग: स्मृतिसागर रस स्मरण शक्ति को बढ़ाकर ज्ञान तन्तुओं को बल देता है एवं मस्तिष्क की नाड़ियों को शक्ति प्रदान करने वाला है। इसमें कज्जली, ताम्र भस्म, ब्रह्मी पत्ती, मालकांगणी आदि घटक द्रव्य होते हैं। इस रस का विशेष सेवन मानसिक रोगों में होता है। स्मरण शक्ति बढ़ाने में इसका सेवन अत्यन्त लाभकारी है। यह स्नायविक दुर्बलता, मस्तिष्क की दुर्बलता से पेदा होने वाले रोग, मूच्र्छा, उन्माद, मिर्गी, हिस्टीरिया, मनोविभ्रम, मानसिक चिन्ता, दु:ख, शोक, भय नशीली वस्तुओं के सेवन से दुष्प्रभाव, आतशक, ज्ञानवाहिनी नाड़ियों की कमजोरी, याददास्त कम होना आदि में स्मुतिसागर रस का सेवन अत्यन्त लाभकारी है।

मात्रा व अनुपान: 1-1 गोली, दिन में दो बार, दूध, शहद अथवा सारस्तारिष्ट के साथ।

Rate this article
0