Home | आयुर्वेद संग्रह | ‌‌‌आयुर्वेद द्रव्य प्रकरण | दंत रोगों में अजवायन के लाभ

Sections

Newsletter
Email:
Poll: Like Our New Look?
Do you like our new look & feel?

दंत रोगों में अजवायन के लाभ

Font size: Decrease font Enlarge font

अजवायउदर रोगचर्म रोगज्वर रोगदंत रोग; दर्दपरजीवीमूत्र मार्गीय रोगयौन रोगशराब की आदतश्वास रोग

---------------------------------

दांत दर्द: (1) पीड़ित दांत पर अजवाइन का तेल लगाएं। 1 घंटे बाद गर्म पानी में 1-1 चम्मच पिसी अजवाइन और नमक मिलाकर कुल्ला करने से लाभ मिलता है। (2) अजवाइन और बच बराबर मात्रा में लेकर बारीक पीसकर लुगदी (पेस्ट) बना लें। आधा ग्राम लुग्दी (पेस्ट) रात को सोते समय दाढ़ (जबड़े) के नीचे दबाकर सो जाएं। इससे दांतों के कीड़े मर जाते हैं तथा दर्द खत्म हो जाता है।

मसूढ़ों का रोग: अजवाइन को भून व पीसकर मंजन बना लें। इससे मंजन करने से मसूढ़ों के रोग मिट जाते हैं।

सभी प्रकार का दांत दर्द: हर प्रकार का दांत दर्द अजवाइन के प्रयोग से ठीक होता है। आग पर अजवाइन डालकर दर्द करते हुए दांतों पर धूनी दें। उबलते हुए पानी में नमक और एक चम्मच पिसी हुई अजवाइन डाल कर रख दें। पानी जब गुनगुना रहें तो इस पानी को मुंह में लेकर कुछ देर रोके, फिर कुल्ला करके थूक दें। इस प्रकार कुल्ले करें। अजवाइन की धुआं और कुल्ले करने के बीच 2 घण्टे का अंतर रखें। इस प्रकार दिन में तीन बार करने से दांत दर्द ठीक हो जाता है। गले में दर्द हो तो इसी प्रकार के पानी से गरारे करने लाभ होता है।

Rate this article
0