Home | स्वास्थ्य | बच्चों के हरे-पीले दस्त के लिए घरेलू इलाज, Greenish-Yellow Diarrhoea in Children

Sections

Newsletter
Email:
Poll: Like Our New Look?
Do you like our new look & feel?

बच्चों के हरे-पीले दस्त के लिए घरेलू इलाज, Greenish-Yellow Diarrhoea in Children

Font size: Decrease font Enlarge font

जायफल, अतीस और ईसबगोल ‌‌‌तीनों की 10-10 ग्राम मात्रा लेकर महीन पीस लें। बच्चे की उम्र अनुसार थोड़ी दवा लेकर चिकनी सिल पर पानी डालकर गारें। माँ के दूध में बच्चे को दें।

चूने का पानी एक-एक चम्मच पिलाएँ। चूने का पानी मिट्टी के घड़े में एक सप्ताह चूना पानी भिगोने के पश्चात् निथार कर बनता है। बच्चों का ग्राइप वाटर इसका ही प्रकार है।

सूखा रोग के कारण ऐसे दस्त हो रहे हों तो इतवार / बुधवार किसी भी एक दिन प्रात: काल बरगद के पेड़ की लटकती हुई हरी जड़ लेकर छोटी सी कुंडी सी बनाकर उसे नीले रंग के धागे से लपेटकर उसी दिन बालक के गले में पहना दें। ऐसा करने पर सूखा रोग से पीड़ित रोगी ठीक होगा एवं दस्त भी ठीक हो जाएँगे।

Rate this article
0