Dissemination of Knowledge: सूतिकारि रस सूतिकारि रस ================================================================================ drklsb on गुण व उपयोग: सूतिकारि रस के सेवन से प्रसूताओं के ज्वर, हाथ-पांव में जलन, खाँसी, प्यास की अधिकता, भोजन में अरूचि, सूजन, मूत्रमार्ग से धातु जैसा सफेद पदार्थ का स्राव आदि रोगों में यह रस लाभ करता है। इस रस के सेवन से प्रसूता के सब उपद्रव नष्ट होकर अग्नि तथा बल की वृद्धि होती है। प्रसूत रोग के लिए यह उत्तम औषधी है। मात्रा व अनुपान: 1-1 गोली, दिन में दो बार त्रिकुट चूर्ण मिले हुए दूध के साथ।