Dissemination of Knowledge: क्षयान्तक रस क्षयान्तक रस ================================================================================ drklsb on गुण व उपयोग: क्षयान्तक रस के सेवन से प्रमेह, पांडु, सिर दर्द, उदर रोग, अग्निमांद्य, सोमरोग, राजयक्ष्मा, जीर्णज्वर, धातु विकार, वात और कफ जन्य रोगों में उत्तम लाभ प्रदान करता है। इसके सेवन से हृदय को बल मिलता है व रक्तकणों की वुद्धि होकर शरीर को बल मिलता है। क्षय रोग में भी यह औषधी उत्तम लाभ प्रदान करती है। मात्रा व अनुपान: 1-1 गोली, दिन में दो बार शहद या घी के साथ।